पल्लीकल को हराकर जोशना के मुख्य ड्रा में

पल्लीकल को हराकर जोशना के मुख्य ड्रा में

शंघाई। जोशना चिनप्पा भारतीय टीम की अपनी साथी दीपिका पल्लीकल को हराकर बुधवार को यहां १००००० डॉलर इनामी पीएसए चीन ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के महिला एकल के मख्य ड्रा में जगह बनाने में सफल रही। इन दो स्टार खिलाि़डयों के बीच हर बार की तरह इस बार भी क़डा मुकाबले देखने को मिला। पिछले हफ्ते अपना १५वां महिला एकल राष्ट्रीय खिताब जीतने वाली जोशना ने पल्लीकल को अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में ७-११, ११-५, ११-६, ७-११, ११-८ से हराया। जोशना ने इसी साल एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में भी पल्लीकल को हराया था। चौदहवीं रैंकिंग के साथ दुनिया की शीर्ष भारतीय खिला़डी जोशना ने मंगलवार को अपने पहले क्वालीफाइंग राउंड में चीन की डुआन सी यू को हराया था। दुनिया की २२वें नंबर की खिला़डी पल्लीकल ने भी पहले दौर में पांच गेम में दुनिया की पूर्व नंबर दो खिला़डी इंग्लैंड की जेनी डनकाफ को हराया था।

About The Author: Dakshin Bharat