पल्लेकल। भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षक कोच आर. श्रीधर ने शनिवार को कहा कि श्रीलंका के साथ दूसरे एकदिवसीय मैच में मध्यक्रम के धराशायी होने के बावजूद भी टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में प्रयोग जारी रहेगा। श्रीधर ने कहा, हम हर मैच को इस तरह ले रहे कि उससे कुछ सीखकर अगले मैच और श्रृंखला में आगे जाए। पिछले मैच में हमारे साथ जो हुआ उससे टीम ने काफी कुछ सीखा। सीरीज शुरू होने के पहले ही हमें पता था कि अगले १८ महीने तक कुछ प्रयोग करना जारी रहेगा। भारतीय टीम ने गुरुवार को पिछले मैच में १३१ रन पर सात विकेट गंवाने के बाद मैच में शानदार तरीके से वापसी कर जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, अकिला धनंजय ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की। हम अपनी गलती से सीखकर आगे ब़ढ रहे है और यह सुनिश्चित करेंगे की फिर से टीम ऐसी गलती नहीं करे। हम दूसरे खिलाि़डयों को भी मौका देना चाहते थे क्योंकि राहुल ने एकदिवसीय मैचों के मध्यक्रम में बल्लेबाजी नहीं की है इसलिए हम उसे वहां मौका देना चाहते थे। यह एक प्रयोग था जो आगे भी जारी रहेगा। श्रीधर ने कहा, हम विभिन्न खिलाि़डयों को अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी कराना चाहते हैं ताकि हर खिला़डी से उनका बेहतरीन लिया जा सके।
भारत की नजरें श्रृंखला जीतने और श्रीलंका की प्रतिष्ठा बचाने पर
भारत की नजरें श्रृंखला जीतने और श्रीलंका की प्रतिष्ठा बचाने पर