शिखर नहीं लौटे, पटेल की वापसी, जडेजा बाहर

शिखर नहीं लौटे, पटेल की वापसी, जडेजा बाहर

नई दिल्ली। अपनी अस्वस्थ पत्नी की देखभाल के लिए पहले तीन वनडे से हटने वाले ओपनर शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे की सीरी़ज के शेष दो वनडे के लिए भी भारतीय टीम में नहीं लौटे हैं जबकि चोटिल लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल फिट होकर टीम में लौट आए हैं और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया गया है। भारत सीरी़ज में ३-० की अपराजेय ब़ढत बनाने के साथ ही वनडे रैंकिंग में नंबर वन भी बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने इंदौर में तीसरा वनडे समाप्त हो जाने के बाद शेष दो वनडे के लिए १५ सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें शिखर की वापसी नहीं हुई है। सीरी़ज के शेष दो वनडे २८ सितंबर को बेंगलुरू में और एक अक्टूबर को नागपुर में खेले जाने हैं। शिखर की वापसी नहीं होने से ओपनर अजिंक्या रहाणे के पास आखिरी दो वनडे में भी ओपनिंग करने का मौका बना रहेगा। तीसरे वनडे की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में जब रहाणे से शिखर की वापसी और भविष्य को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचता हूं और वर्तमान में रहना पसंद करता हूं। मेरा काम टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करना है। मैं इस बात को लेकर चिंता नहीं करता कि शिखर के लौटने पर शीर्ष क्रम की क्या स्थिति रहेगी। रहाणे चेन्नई में पहले वनडे में मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने कोलकाता में ५५ और इंदौर में ७० रन की शानदार पारियां खेलीं। रहाणे की रोहित के साथ इंदौर वनडे में शतकीय ओपनिंग साझेदारी में भारत को मजबूत आधार दिया जिसके दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के २९३ के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया।शेष दो वनडे के लिए टीम में एक अन्य परिवर्तन पटेल की वापसी है जो चोट के कारण पहले तीन वनडे से बाहर हो गए थे और उनकी जगह जडेजा को टीम में लाया गया था। हालांकि जडेजा को किसी भी मैच में अंतिम एकादश में उतरने का मौका नहीं मिला। उन्होंने स्थानापन्न खिला़डी के रूप में मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। पटेल फिट हो गए हैं और उनकी टीम में वापसी हो गई है।टीम इस प्रकार है ः विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्या रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल।

बेंगलूरु। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां गुरुवार को होने वाले चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और मौसम विभाग ने अगले २४ से ४८ घंटे में आंधी और तेज बारिश की संभावना जताई है। पिछले २४ घंटे में शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है और मौसम विभाग ने ५४ मिमी बारिश रिकार्ड की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले २४ से ४८ घंटे में हल्की से भारी बारिश जारी रहेगी।चिन्नास्वामी स्टेडियम के क्यूरेटर पिच को सूखा रखने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे कि मैच में ओवरों की संख्या में कटौती नहीं हो। स्टेडियम में हालांकि बारिश के बाद मैदान को सुखाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक है। इस तकनीक की मदद से अंपायर भारी बारिश के बाद भी जल्द ही मैच शुरू करा सकते हैं।दोनों टीमों को कोलकाता में भी बारिश का सामना करना प़डा था और दोनों ने इंडोर अभ्यास किया था। इंदौर में तीसरे वनडे से पहले भी बारिश हुई थी लेकिन मैच पर इसका कोई प्रभाव नहीं प़डा। चेन्नई में पहले मैच के दौरान बारिश ने दो घंटे खलल डाला था जिससे बाद में बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की पारी को २१ ओवर का कर दिया गया था।

About The Author: Dakshin Bharat