हमसे बहुत ज्यादा गलतियां हो रही है : स्मिथ

हमसे बहुत ज्यादा गलतियां हो रही है : स्मिथ

कोलकाता। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ यह पता नहीं लगा पा रहे हैं कि सभी प्रारूपों में उनकी टीम की बल्लेबाजी नाकाम क्यो हो रही है हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि यह उन्हें रास नहीं आ रहा।भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के लिए २५३ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट ११२ रन पर गंवा दिए और उसके सात बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। पूरी टीम ४३.१ ओवर में २०२ रन पर आउट हो गई।स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह लगातार हो रहा है और मुझे यह रास नहीं आ रहा। हमें इस पर रोक लगानी होगी। वह हालांकि यह नहीं बता सके कि यह खराब तकनीक या रवैये के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा, यह कहना कठिन है कि ऐसा क्यो हो रहा है! इसमें बदलाव करना जरूरी है। हमें बेहतर फैसले लेने होंगे। हमें दबाव में अच्छा खेलना होगा। उन्होंने कहा, हमने काफी अच्छी तैयारी की है। अब हमें मैदान पर उस पर अमल करना है। हमें अच्छी साझेदारियां करनी होगी और बेवकूफाना गलतियों से बचना होगा। भारत जैसी टीम के खिलाफ इस तरह की गलतियां नहीं की जा सकती। स्मिथ ने कहा कि सिर्फ बातचीत से काम नहीं चलेगा और खिलाि़डयों को मैदान पर अपनी रणनीति पर अमल करना होगा।उन्होंने कहा, यहां बैठकर बात करने से कुछ नहीं होगा। मैदान पर आपको रणनीति पर अमल करना होगा जो नहीं हो पा रहा। यह पूछने पर कि क्या वे घबराए हुए हैं, उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है। हम पिछले मैच में घबराए थे लेकिन शायद खिला़डी अति सतर्कता के चक्कर में बेसिक्स भूल रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat