‘विराट सेना’ विश्व रिकॉर्ड से एक कदम दूर

‘विराट सेना’ विश्व रिकॉर्ड से एक कदम दूर

नई दिल्ली। विजय रथ पर सवार विश्व की नंबर एक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लगातार नौ सीरीज जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक कदम दूर है।कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को दो दिसंबर से यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेलना है। मेजबान भारतीय टीम नागपुर में हुए दूसरे टेस्ट को पारी और २३९ रन से जीतकर सीरीज में १-० की ब़ढत बनाए हुए हैं। कोटला के रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि टीम इंडिया लगातार नौ सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने २००५ से २००८ के बीच में लगातार नौ सीरीज जीती थी। फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत पिछले ३० वर्षों से अपराजेय रहा है। श्रीलंका सीरीज के बाद भारत को अगले वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जहां उसे तेज और उछाल भरी पिचों का सामना करना होगा। कप्तान विराट खुद खिलाि़डयों को इस बात का संकेत दे चुके हैं कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका में मिलने वाली क़डी चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। विराट ने कहा, दक्षिण अफ्रीका की पिचों को देखते हुए ही हमने ऐसी पिचें तैयार करने के लिए कहा है जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो। तैयारी के लिए हमारे पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए हमें इसका इस्तेमाल करना होगा। आगामी दौरा हमारे लिए एक ब़डा दौरा है। २९ साल के विराट भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बनने से एक जीत दूर हैं और अब वह अपने घरेलू दिल्ली मैदान में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। विराट अपनी कप्तानी में ३१ टेस्टों में से २० टेस्ट जीत चुके हैं और सौरभ गांगुली की बराबरी करने से एक कदम दूर हैं। गांगुली ने ४९ टेस्टों में भारत की कप्तानी की थी और २१ मैच जीते थे। गांगुली ने १३ टेस्ट हारे थे और १५ टेस्ट ड्रा कराए थे जबकि विराट ने अब तक सिर्फ तीन टेस्ट हारे हैं और आठ टेस्ट ड्रा कराए हैं। भारत में सर्वाधिक टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम हैं जिन्होंने ६० मैचों में २७ जीते हैं। विराट की कप्तानी में भारत ने कोटला में खेले गए पिछले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम को ३३७ रन के विशाल अंतर से हराया था।पूर्व महिला क्रिकेटर और कोच श्रीरुपा का निधनकोलकाता। पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर और कोच श्रीरुपा बोस मुखर्जी का गुरुवार को यहां दिल का दौरा प़डने से निधन हो गया। वह ६५ वर्ष की थीं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह सुबह बाथरूम में बेहोशी की हालत में पाई गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार में पति परेश नाथ मुखर्जी और पुत्री टेनिस खिला़डी अमृता मुखर्जी है। आलराउंडर श्रीरुपा घरेलू क्रिकेट चैंपियनशिप में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी थीं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ १७ और १९ फरवरी १९८५ को भारत के लिए दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुकी थीं। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कोच भी रह चुकी थीं। ईस्टर्न रेलवे की पूर्व कर्मचारी श्रीरुपा बॉस्केटबाल और स्पोर्ट्स कमेंटेटर भी रह चुकी थीं।

About The Author: Dakshin Bharat