ढाका। चिंगलेनसाना कंगुजम, रमनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह के एक-एक गोलों की बदौलत भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पकिस्तान को रविवार को एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के महा मु़काबले में ३-१ से हराकर सुपर फोर में जगह बना ली।भारत ने इस तरह पूल ए में जीत की हैट्रिक पूरी की। चिंगलेनसाना ने १७ वें, रमनदीप ने ४४वें और ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने ४५वें मिनट में गोल किए। भारत ने इससे पहले जापान को ५-१ से और बंगलादेश को ७-० से हराया था।भारत ने मैच में ३-० की ब़ढत बनाई थी जिसके बाद पाकिस्तान ने अली शान के ४९वें मिनट के गोल से हार का अंतर घटाया। इस बीच पूल ए के अन्य मु़काबले में जापान ने बांग्लादेश को ३-१ से हराया। भारत लगातार तीसरी जीत के बाद पूल ए नौ अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। पाकिस्तान और जापान के एक बराबर चार-चार अंक रहे लेकिन पाकिस्तान ने बेहतर गोल औसत के आधार पर दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर फोर में जगह बना ली। भारत और पाकिस्तान अब सुपर फोर में पूल बी की दो शीर्ष टीमों के साथ खेलेंगे जबकि जापान और बांग्लादेश पांचवें से आठवें स्थान के लिए पूल बी की दो नीचे की टीमों के साथ खेलेंगे।भारत ने अपने पिछले दो मु़काबलों में पाकिस्तान को इस वर्ष लंदन में हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में ७-१ और ६-१ से हराया था। भारतीय टीम ने उस सिलसिले को एशिया कप में भी बरकरार रखते हुए पकिस्तान को ३-१ से पीट दिया। मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने इस दबाव वाले मु़काबले में अपना संयम और मैच पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा। पहला क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद भारत ने १७वें मिनट में ब़ढत बना ली। चिंगलेनसाना ने पाकिस्तानी डी में घुसपैठ करते दो डिफेंडरों के पास रहने के बावजूद शक्तिशाली शॉट से गोल कर दिया।भारत का गेंद पर नियंत्रण रहा जबकि पाकिस्तान ने पेनल्टी कार्नर हासिल किए। सूरज करकेरा ने शानदार बचाव कर पाकिस्तान को बराबरी पर आने से रोक दिया। आधे समय तक भारत की एक गोल की ब़ढत कायम रही। तीसरे क्वार्टर में मु़काबला संघर्षपूर्ण रहा लेकिन दोनों ही टीमों को गोल नहीं मिल पाया।मैच के ४४वें मिनट में मनप्रीत दाएं छोर से बेहतरीन पास दिया और रमनदीप ने छलांग लगाते गेंद को डिफलेक्ट कर गोल में पहुंचा दिया। इस गोल से सकते में आए पाकिस्तान को अगले ही मिनट में भारतीय हमले ने हिला दिया। भारत को दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला और हरमन की सटीक फ्लिक ने पाकिस्तानी गोल को भेद दिया। हरमन ने टूर्नामेंट का अपना पांचवां गोल कर डाला।चौथा क्वार्टर शुरू होने के चार मिनट बाद पाकिस्तान को पहली सफलता हाथ लगी जब अली शान ने मैदानी गोल कर दिया। भारत ने इस गोल के बावजूद अपना दबाव बनाए रखा और ५८वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। भारत ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर स्ट्रोक मांगा लेकिन उसका रेफरल ख़ारिज हो गया। भारत ने यह मु़काबला ३-१ से जीत लिया।
पाकिस्तान को हराकर भारत सुपर फोर में
पाकिस्तान को हराकर भारत सुपर फोर में