नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबा़ज रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ संपन्न तीन मैचों की सीरी़ज में अपने प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की सोमवार को जारी ता़जा वनडे रैंकिंग में दो स्थान उछलकर बल्लेबा़जों में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस सीरी़ज से बाहर विराट कोहली अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है।रोहित श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीमित ओवर सीरी़ज में कार्यवाहक कप्तान भी हैं। रविवार को निर्णायक मैच जीतने के साथ भारत ने रोहित के नेतृत्व में २-१ से वनडे सीरी़ज भी जीत ली है। इस सीरी़ज के दूसरे मैच में सलामी बल्लेबा़ज ने वनडे में तीसरा दोहरा शतक बनाया था और वह यह कामयाबी हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबा़ज भी बन गए हैं।वनडे में अभी भी विराट कोहली सर्वाधिक ८७६ अंकों के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। वह अपनी शादी के चलते श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरी़ज में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि कार्यवाहक कप्तान रोहित दो स्थान के सुधार के साथ अब पांचवीं रैंकिंग पर आ गए हैं। यह पहला मौका भी है जब उन्होंने ८०० रेटिंग अंकों के आंक़डे को पार किया है।रोहित गत वर्ष फरवरी में करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंचे थे। मोहाली में उन्होंने दूसरे मैच में नाबाद २०८ रन की पारी खेली थी। उनके फिलहाल ८१६ रेटिंग अंक हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तीसरे और पाकिस्तान के बाबर आ़जम चौथे नंबर पर हैं।श्रीलंका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरी़ज रहे शिखर धवन की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है। विशाखापत्तनम में नाबाद १०० रन की पारी खेलने वाले धवन एक स्थान उठकर अब १४वें नंबर पर आ गए हैं। धवन ने दूसरे मैच में भी ६८ रन की पारी खेली थी।गेंदबाजों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी २३ स्थानों की जबरदस्त छलांग लगाई है और अपने ५४वें स्थान से उठकर सीधे २८वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। चहल ने सीरी़ज में कुल छह विकेट निकाले। दूसरी ओर चाइनामैन गेंदबा़ज कुलदीप यादव भी १६ स्थान की छलांग के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ ५६वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या १० स्थान उठकर ४५ वें नंबर पर आ गए हैं जो उनके भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।दूसरी ओर भारत की जमीन पर पहली द्विपक्षीय सीरी़ज जीतने से चूकी श्रीलंकाई टीम के उपूल थरंगा १५ स्थान उठकर बल्लेबाजों में ३६वें नंबर पर आ गए हैं। उनके ५७१ रेटिंग अंक हैं जो पांच वर्षों में सर्वश्रेष्ठ है। निरोशन डिकवेला सात स्थान के सुधार के साथ ३७वें नंबर पर आ गए हैं। वनडे गेंदबाजों में ते़ज गेंदबा़ज सुरंगा लकमल १४ स्थान उठकर २२वें, ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यू़ज भी नौ स्थान उठकर ४५वें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि भारत के श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं कर पाने से उसने वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका गंवा दिया और वह अपने दूसरे स्थान पर बनी हुई है जबकि दक्षिण अफ्रीका वनडे में शीर्ष टीम बनी हुई है।
रोहित पांचवें स्थान पर पहुंचे
रोहित पांचवें स्थान पर पहुंचे