घरेलू प्रदर्शन को विदेशों में भी जारी रखेगा भारत : शास्त्री

घरेलू प्रदर्शन को विदेशों में भी जारी रखेगा भारत : शास्त्री

नई दिल्ली। टीम इंडिया के प्रमुख रवि शास्त्री ने कहा है कि भारतीय टीम घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है और वह अपने इसी प्रदर्शन को विदेशी दौरों पर भी जारी रखेगी। विश्व टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भारतीय टीम ने लगातार नौ सीरीज जीतकर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने इन नौ सीरीजों में छह घर में और एक एशिया के बाहर वेस्टइंडीज में जीती हैं। भारतीय टीम अगले वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। शास्त्री ने कहा, भारतीय टीम इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है और शीर्ष पर रहना ही उनकी प्राथमिकता है। टीम घर में और घर के बाहर खुद को साबित करने के लिए बेकरार है। ऐसा माना जाता है कि विदेशों में भारत का प्रदर्शन सही नहीं रहता है। हम चाहते हैं टीम इस धारणा को बदलें और अगले वर्ष हमें ऐसा करके दिखाना है। कोच ने कहा, हम घर और बाहर के बारे में ज्यादा नहीं सोचते। इन दिनों हम घर में खेलें या बाहर खेलें, हम सिर्फ अच्छे प्रदर्शन करने पर ध्यान देते हैं। विश्व टेस्ट रैंकिंग में नंबर टू भारतीय कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया घर में अच्छा काम कर रही है। लेकन क्रिकेट पंडितों का मानना है कि विराट की असली परीक्षा अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों पर होने वाली है जहां भारतीय स्पिनरों को घर जैसी परिस्थितियां नहीं मिलेगी। इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए तेज और उछाल भरी पिचों पर खुद को साबित करने की चुनौती रहेगी। भारत को अगले वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है जहां उसे पांच जनवरी से तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन ट्वंटी-२० अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। भारत ने इस दौरे के लिए पांच तेज गेंदबाजों सहित १७ सदस्यीय टीम की घोषणा की है। यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका दौरे से टेस्ट में पदार्पण करेंगे। शास्त्री ने कहा, उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। वह अभी युवा हैं और क़डी मेहनत कर रहे हैं। उनके पास अनूठा एक्शन है जिससे वह गति प्राप्त कर सकते हैं। उनके पास आक्रमण करने का एक अलग ही शस्त्र है जो उनका अनूठा एक्शन है। यदि वह कारगर होते हैं तो २० विकेट निकाल सकते हैं।

About The Author: Dakshin Bharat