नई दिल्ली। अंकिता रैना ने अपना शानदार फार्म जारी रखा जबकि सहज गलतियों के बावजूद करमन कौर थांडी ने फेड कप २०१८ में पहली जीत दर्ज करते हुए हांगकांग के खिलाफ भारत को २-० से अजेय बढत दिलाई।थांडी ने एक घंटे २४ मिनट तक चले मुकाबले में अपने से निचली रैंकिंग वाली यूडिस चोंग को ६-३, ६-४ से हराया।यह उसके फेड कप कैरियर की दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही उसका चार मैचों की हार का सिलसिला भी थम गया। उसने एक साल पहले कजाखस्तान के अस्ताना में पिछली बार फेड कप मैच जीता था। दो हार के बाद इस जीत से करमन का आत्मविश्वास बढा होगा। उसने पहली बार भारत को १-० से बढत दिलाई।गुरुवार को अपने से ऊंची रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाली करमन ने शुक्रवार को कई गलतियां की। प्रतिद्वंद्वी बेहतर होता तो उसके लिए शुक्रवार को जीत पाना मुश्किल हो जाता। वहीं अंकिता ने लिंग झांग को ६-३, ६-२ से हराया। इस जीत के बाद युगल मुकाबला बेमानी हो गया है लेकिन फिर भी खेला जाएगा। भारत अब शनिवार को पूल बी की चौथे स्थान की टीम से खेलेगा। पिछले दो दिन से थकाउ मुकाबले खेलने वाली अंकिता ने आक्रामकता से कोई समझौता किए बिना शानदार खेल दिखाया। उसने पांचवें गेम में ४-१ की बढत बना ली थी। झांग ने कुछ अच्छे शाट लगाए लेकिन अंकिता ने उसकी सर्विस तो़डकर पहला सेट जीता। दूसरे सेट में भी उसने लय कायम रखते हुए झांग को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
अंकिता और करमन ने भारत को हांगकांग पर जीत दिलाई
अंकिता और करमन ने भारत को हांगकांग पर जीत दिलाई