जोहानिसबर्ग। जीत के अश्वमेधी रथ पर सवार भारतीय टीम शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के जरिये श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने उतरेगी जबकि मेजबान का इरादा प्रतिष्ठा बचाने का होगा।श्रृंखला में ३-० की बढत बनाने के बाद भारत को अब दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली वनडे श्रृंखला जीतने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है। इससे पहले २०१०-११ में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने २-१ से बढत बनाई थी लेकिन श्रृंखला ३-२ से हार गई।भारत ने न्यूलैंड्स में जीत के साथ ही १९९२-९३ के बाद दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला में पहली बार तीन मैच जीते। अब चौथा मैच जीतकर भारत आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर वन पर अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेगा। तीसरे वनडे से पहले शिखर धवन ने कहा था कि टीम हर मैच जीतना चाहती है और ड्रेसिंग रूम में आत्ममुग्धता का माहौल कतई नहीं है।विराट कोहली ने ३४वां वनडे शतक लगाकर मोर्चे से अगुवाई करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने बाद में कहा कि बाकी मैचों में भी इसी आक्रामकता को बरकरार रखेंगे। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल मिलकर ३० में से २१ विकेट ले चुके हैं और कोहली के आत्मविश्वास का यह भी कारण है।दक्षिण अफ्रीका ने न्यूलैंड्स पर कलाई के पांच अलग-अलग स्पिनरों के साथ अभ्यास किया लेकिन चहल और यादव का सामना नहीं कर सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए राहत की बात एबी डिविलियर्स की वापसी है तो बाकी तीन मैच खेलेंगे। ऊंगली की चोट के कारण वह पहले तीन मैच नहीं खेल सके थे। एडेन मार्करेम टीम की कप्तानी करते रहेंगे।यह पिंक वनडे होगा जो स्तन कैंसर के लिए जागरूकता जगाने के मकसद से खेला जा रहा है। पहली बार इसका आयोजन २०११ में हुआ और छठी बार खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने पिंक जर्सी में खेलते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया है।डिविलियर्स ने २०१५ में वेस्टइंडीज के खिलाफ ४४ गेंद में १४९ रन बनाए थे। इससे पहले २०१३ में भारत के खिलाफ ४७ गेंदों में ७७ रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार ११वें वनडे में रोहित शर्मा खराब फार्म से जूझते दिखे हैं। उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले ११ मैचों में औसत १२.१० है और भारतीय टीम प्रबंधन के लिए यह चिंता का सबब होगा।भारत का इस मैदान पर औसत रिकार्ड रहा है। यहां सात वनडे में से भारत ने तीन जीते और चार गंवाए। इसमें २००३ विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार शामिल है।यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी २०११ में भारत ने जीत दर्ज की थी जब मुनाफ पटेल के चार विकेट की मदद से भारत ने एक रन से रोमांचक जीत हासिल की थी।
भारत की नजरें ऐतिहासिक जीत पर, प्रतिष्ठा बचाने उतरेगा द. अफ्रीका
भारत की नजरें ऐतिहासिक जीत पर, प्रतिष्ठा बचाने उतरेगा द. अफ्रीका