लंदन। विश्व के नंबर एक टेनिस खिला़डी रफेल नडाल ने इस बात की पुष्टि की कि वह विम्बलडन की तैयारियों के तहत इस साल क्वींस क्लब में खेलेंगे।नडाल पिछले दो साल से इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे है। २०१६ में चोट के कारण और फिर २०१७ में फ्रेंच ओपन में जीत के बाद विश्राम करने को तरजीह देते हुए वह इससे दूर रहे। स्पेन के इस खिला़डी ने २००८ में यह टूर्नामेंट जीता था। टूर्नामेंट इस साल १८ जून से खेला जाएगा।नडाल ने कहा, मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही कि मैं क्वींस २०१८ में खेलने के लिए आ रहा हूं। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह काफी यादगार होने वाला है क्योंकि मैंने यहां २००८ में खिताब जीता है, इस साल उसकी दसवीं सालगिरह है। पिछली जीत के तीन सप्ताह बाद मैं विम्बलडन चैम्पियन बना था। मेरे लिए वह अविस्मरणीय साल था। मैं क्वींस में वापस आकर रोमांचित हूं।
विम्बलडन से पहले क्वींस चैलेंज में खेलेंगे नडाल
विम्बलडन से पहले क्वींस चैलेंज में खेलेंगे नडाल