डरबन के रिकार्ड पर नहीं सीरीज़ जीतने पर नज़र : रोहित

डरबन के रिकार्ड पर नहीं सीरीज़ जीतने पर नज़र : रोहित

डरबन। भारत के एकदिवसीय उपकप्तान और शीर्ष बल्लेबा़ज रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि टीम इंडिया की ऩजर डरबन में मे़जबान के खिलाफ टीम इंडिया के खराब रिकार्ड पर नहीं बल्कि एक फरवरी से शुरू हो रही छह मैचों की वनडे सीरी़ज जीतने पर है।एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतकों का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले रोहित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम सीरी़ज जीतने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। हम काफी लंबे अर्से बाद छह मैचों की सीरी़ज खेल रहे हैं। हम एक बार में एक मैच को लेकर ही आगे ब़ढेंगे और एक साथ पूरी सीरी़ज के बारे में नहीं सोचेंगे।भारत ने अंंतिम बार छह मैचों से ज्यादा की सीरी़ज २०१३-१४ में खेली थी और अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की सीरी़ज ३-२ से जीती थी। किसी तरह के दबाव के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, एक टीम के रूप में हमने दबाव को सहना सीख लिया है और अब यह खिलाि़डयों पर निर्भर है कि वे व्यक्तिगत तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। हर खिला़डी की अपनी भूमिका है और उसे अपनी भूमिका का निर्वाह करना है। डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक कोई वनडे नहीं जीते जाने के रिकार्ड के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, मुझे याद नहीं कि इस मैदान पर भारत ने अपना पहला मैच कब खेला था। लेकिन पिछले कई दशकों में पीि़ढयां बदल चुकी हैं और खिला़डी भी बदल चुके हैं। रोहित ने साथ ही कहा, हम यहां पिछली बार और इससे पहले भी मैच हार चुके हैं लेकिन इस बार हमारे पास मौका है और मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं क्योंकि यह टीम अलग है और लगातार जीत रही है।इस सीरीज को २०१९ के विश्वकप से जो़डे जाने को लेकर रोहित ने कहा, कहीं न कहीं विश्वकप हमारे दिमाग में रहेगा क्योंकि अगला विश्वकप विदेशी परिस्थितियों में खेला जाना है। लेकिन अभी विश्वकप काफी दूर है और हम उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे। रोहित ने कहा, चैंपियंस ट्राफी के बाद से मैं भी लगातार अच्छा खेला हूं और हमारी टीम भी लगातार अच्छा खेली है। हमें एक बार फिर विदेशी परिस्थितियों में दिखाना है कि हम अच्छा करने का दमखम रखते हैं। गेंदबाजों ने टेस्ट सीरी़ज में बेहतरीन खेल दिखाया था और अब बल्लेबाजों को भी एक इकाई के रूप में खेलना है।

About The Author: Dakshin Bharat