नई दिल्ली। अनुभवी दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और सीरी़ज के आखिरी क्रिकेट टेस्ट में चोटिल विकेटकीपर बल्लेबा़ज रिद्धिमान साहा की जगह शामिल किया गया है जो उनकी सात वर्षों के लंबे अंतराल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने तीसरे मैच के लिए साहा की जगह कार्तिक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए टीम का हिस्सा बनाया है। कार्तिक जोहानसबर्ग में २४ से २८ जनवरी तक खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से पहले टीम से जु़डेंगे। ३२ वर्षीय कार्तिक ने भारतीय टीम की ओर से २३ टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम ५१ कैच और पांच स्टम्पिंग भी दर्ज हैं। साहा ने बंगलादेश के खिलाफ चटगांव में १७ दिसंबर २०१० को आखिरी बार भारत की तरफ से टेस्ट टीम में खेला था। टेस्ट टीम के विकेटकीपर साहा को गुरुवार ट्रेनिंग के दौरान हैम्ट्रिरंग चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम साहा की फिटनेस और चोट को लेकर आगे समीक्षा करेगी। इससे पहले साहा की जगह सेंचुरियन टेस्ट में पार्थिव पटेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। केपटाउन में हुए पहले टेस्ट में साहा सफल नहीं रहे थे और उन्होंने दोनों पारियों में शून्य और ०८ के स्कोर किए। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही साहा राष्ट्रीय टेस्ट टीम में कीपिंग के लिए पहली पसंद रहे हैं और विकेट के पीछे काफी सफल भी रहे हैं। साहा ने वर्ष २०१० में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही पदार्पण किया था और तब से भारत के लिए ३२ टेस्टों में खेला है। उनके नाम टेस्ट में ८५ शिकार हैं जिनमें ७५ कैच और १० स्टम्पिंग शामिल हैं।
साहा की जगह सात साल बाद टीम में लौटे कार्तिक
साहा की जगह सात साल बाद टीम में लौटे कार्तिक