नडाल की विस्फोटक शुरुआत, वीनस बाहर

नडाल की विस्फोटक शुरुआत, वीनस बाहर

मेलबोर्न। गत वर्ष अपनी छोटी बहन सेरेना से हारकर उपविजेता रहीं अमेरिका की वीनस विलियम्स सोमवार से शुरू हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में सबसे ब़डे उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गई जबकि दुनिया के नंबर एक खिला़डी स्पेन के राफेल नडाल ने तूफानी जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली।टॉप सीड नडाल ने डॉमिनिका के विक्टर एस्ट्रेला बर्गोस को ६-१, ६-१, ६-१ से रौंद दिया और फिर अपनी शानदार जीत का जश्न मनाया। गत नवंंबर में घुटने की परेशानी के कारण एटीपी टूर फाइनल्स से हटने के बाद अपना पहला प्रतियोगी मैच खेल रहे नडाल ने किसी भी तरह की परेशानी के कोई संकेत नहीं दिखाए और एक घंटे ३४ मिनट में अपना मुकाबला जीत लिया।३१ वर्षीय नडाल ने ३७ वर्षीय बर्गोस से पहला सेट २३ मिनट में निपटाने के बाद अगले दो सेट में भी आसान जीत हासिल की। यहां २००९ में चैंपियन रह चुके और दूसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की तलाश में लगे नडाल का दूसरे राउंड में अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर से मुकाबला होगा। इस बीच टूर्नामेंट के पहले ब़डे उलटफेर में स्विटजरलैंड की युवा खिला़डी बेलिंडा बेनसिस ने महिला एकल के पहले दौर में वीनस को लगातार सेटों में ६-३, ७-५ से पराजित कर बाहर कर दिया। छोटी बहन सेरेना के टूर्नामेंट में खिताब का बचाव नहीं करने उतरने के बाद वीनस इस बार मजबूत दावेदार थीं। लेकिन टूर्नामेंट में २० वर्षों में यह पहली बार हुआ कि दूसरे राउंड में विलियम्स बहनों में कोई जगह नहीं बना सका है। अमेरिका की बाकी खिलाि़डयों के लिए भी दिन अच्छा नहीं रहा और यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस पहले दौर में चीन की झांग शुआई से और १०वीं सीड कोको वेंडेवेगे हंगरी की टिमिया बाबोस से हारकर बाहर हो गईं।पूर्व नंबर सात खिला़डी बेनसिस कलाई की चोट के बाद वापसी कर रही हैं और गत वर्ष शीर्ष ३००वीं रैंकिंग से भी बाहर हो गई थीं। वीनस ने जब वर्ष २००० में अपना पहला ग्रैंड स्लेम जीता था तब बेनसिस बच्ची थीं। विश्व में ७८वीं रैंकिंग बेनसिस ने दो घंटे से भी कम समय में ३७ वर्षीय अमेरिकी खिला़डी को हराया। उन्होंने पांचवीं वरीय वीनस के खिलाफ कई मजबूत फोरहैंड विनर्स लगाए। बेनसिस का दूसरे दौर में थाई क्वालिफायर लुकसिका कुमखुम से मुकाबला होगा। अन्य अमेरिकी खिलाि़डयों में कोको हंगरी की खिला़डी से ६-७, २-६ से मैच हार गईं और काफी देर तक चेयर अंपायर से बहस करती दिखीं। वहीं मार्गेट कोर्ट एरेना पर झांग ने स्टीफंस को २-६, ७-६, ६-२ से हराया।दूसरी ओर अमेरिका की महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी दिन अच्छा नहीं रहा और १६वीं सीड जॉन इसक्र पुरुष एकल के पहले दौर में मैथ्यू एबडेन से ६-४, ३-६, ६-३, ६-३ से चार सेटों तक चले मैच में हारकर बाहर हो गए।तीसरी सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने क्वालिफायर डेनिस नोवाक को लगातार सेटों में ६-३, ६-२, ६-१ से मात दी।

About The Author: Dakshin Bharat