क्वितोवा और मुगुरुजा में होगी खिताबी भिड़ंत

क्वितोवा और मुगुरुजा में होगी खिताबी भिड़ंत

दोहा। चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने अपना सेट हारने के बाद गजब की वापसी करते हुए दुनिया की नंबर एक खिला़डी और ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को हराकर कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां अब खिताब के लिए उनके सामने स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा की चुनौती होगी। दुनिया की २१ वें नंबर की खिला़डी क्वितोवा ने यहां शनिवार को खेले गए तीन सेटों के मुकाबले में नंबर वन वोज्नियाकी को ३-६, ७-६, ७-५ से मात दी। चेक खिला़डी ने यह मुकाबला दो घंटे ३५ मिनट में अपने नाम किया। क्वितोवा की यह लगातार १२वीं और वोज्नियाकी के खिलाफ लगातार चौथी जीत है। दो बार के विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने इस सप्ताह तीसरी बार शीर्ष १० रैंकिंग की खिला़डी को हराया है। क्वातिोवा ने पिछले सप्ताह ही सेंट पीटसबर्ग का खिताब जीता है और यदि वह रविवार को एक और खिताब जीत जाती हैं तो वह शीर्ष १० में लौट सकती है। इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल में मुगुरुजा का सामना रोमानिया की सिमोना हालेप से होना था। लेकिन पैर की चोट के कारण हालेप मुकाबले नहीं उतर सकीं और मुगुरुजा फाइनल में पहुंच गई। हालेप ने क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की सिसि बेलिस को ६-०, ६-४ से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

About The Author: Dakshin Bharat