सेंचुरियन। श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और आखिरी वनडे में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने उतरेगी जबकि मेजबान का प्रयास प्रतिष्ठा बचाने का होगा।भारतीय टीम छह मैचों की श्रृंखला पहले ही ४-१ से जीत चुकी है। उसे एकमात्र पराजय जोहानिसबर्ग में वर्षाबाधित चौथे वनडे में मिली थी। पिछले मैच में मिली जीत के साथ भारत ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन का स्थान दक्षिण अफ्रीका से छीन लिया है।भारत उसी लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगा क्योंकि इसके बाद टी२० श्रृंखला भी तुरंत होनी है। इस साल लंबे विदेशी सत्र को ध्यान में रखते हुए कप्तान विराट कोहली बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाना चाहेंगे।भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका में सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद से लगातार खेला है जिसमें १९ वनडे, छह टी२० मैच और दो टेस्ट शामिल है। जसप्रीत बुमराह भी २० वनडे और आठ टी२० खेल चुके हैं। टेस्ट श्रृंखला खेलने से उनका कार्यभार और बढ गया। दोनों को आराम की जरूरत है। भारत के वैकल्पिक तेज गेंदबाजों को भी आजमाना जरूरी है। श्रीलंका दौरे के बाद से भारत ने २० वनडे खेले हैं और भुवनेश्वर बुमराह की जो़डी सिर्फ एक में बाहर रही जो बेंगलूरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था।टीम इंडिया की इन दोनों पर निर्भरता बढती जा रही है लेकिन २०१९ विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन दूसरों को भी आजमाना चाहेगा। मोहम्मद शमी ने २०१५ विश्व कप के बाद सिर्फ तीन वनडे खेले हैं।चोट से लौटने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेला।मौजूदा टीम में चौथे तेज गेंदबाज शरदुल ठाकुर ने दो वनडे ही खेले हैं। भारत को भुवनेश्वर और बुमराह से आगे भी तेज आक्रमण के बारे में सोचना होगा। मध्यक्रम पर भी गौर करने की जरूरत है। इस श्रृंखला में चौथे से सातवें नंबर के बल्लेबाजों के बीच सिर्फ एक अर्धशतक बना है। अजिंक्य रहाणे ने डरबन में अर्धशतक बनाया जबकि एम एस धोनी ने वांडरर्स पर ४३ गेंद में नाबाद ४२ रन बनाए। श्रेयस अय्यर दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत को बढिया पारी में नहीं बदल सके। रहाणे नंबर चार पर विफल रहे जबकि हार्दिक पंड्या चार मैचों में २६ रन ही बना सके।भारत के लिए शीर्ष क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका। मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक को टीम में होते हुए अभी तक एक भी मैच नहीं मिला है। भारतीय टीम ने गुरुवार को अभ्यास नहीं किया। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका आखिरी मैच जीतकर टी२० श्रृंखला में बढे हुए हौसलों के साथ उतरना चाहेगा।ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले कई शीर्ष गेंदबाजों को आराम दिया गया और कागिसो रबाडा, मोर्नी मोर्कल, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिडि के पास छाप छो़डने का यह आखिरी मौका है।
भारत की नजरें श्रृंखला 5-1 से जीतने पर
भारत की नजरें श्रृंखला 5-1 से जीतने पर