फेडरर की नजरें नंबर वन का ताज फिर हासिल करने पर

फेडरर की नजरें नंबर वन का ताज फिर हासिल करने पर

रोटरडम। रोजर फेडरर ने कहा है कि वह इस सप्ताह यहां शुरू हो रहे रोटरडम टूर्नामेंट के जरिये विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं और अगर ऐसा होता है तो यह ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिला़डी हो जायेंगे। छत्तीस बरस के फेडरर को नंबर वन की रैंकिंग फिर हासिल करने के लिए यहां सेमीफाइनल तक पहुंचना होगा। इसके लिए उन्हें क्वार्टर फाइनल में स्टान वावरिंका को हराना प़डेगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के जरिये २०वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले फेडरर ने कहा, मैं फिर वहां पहुंचना चाहूंगा लेकिन स्टान के खिलाफ यह ग्रैंडस्लैम फाइनल से कम नहीं होगा। यह ब़डा मैच होगा। उन्होंने कहा, मैं फिर से नंबर वन तक पहुंचना चाहता हूं और इसी सप्ताह। लेकिन यह उतना भी आसान नहीं है। इस बीच तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने स्पेन के डेविड फेरर को ६-४, ६-३ से शिकस्त दी।

About The Author: Dakshin Bharat