सीरीज में भारत की शानदार वापसी, इंग्लैंड को 203 रनों से दी शिकस्त

सीरीज में भारत की शानदार वापसी, इंग्लैंड को 203 रनों से दी शिकस्त

India wins trent bridge test

नॉटिंगम। टीम इंडिया ने बुधवार को अपने शानदार प्रदर्शन से ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 203 रनों से शिकस्त दी। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। टीम इंग्लैंड इसे हासिल कर पाने में नाकाम रही। वह अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो गई।

कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन्के किया। उन्होंने पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया है। विराट कोहली विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में अव्वल हो गए हैं। अब तक यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था।

खेलप्रेमी लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखे हुए थे। इंग्लैंड को इतने कम स्कोर तक सीमित रखने के लिए जसप्रीत बुमराह की खासी चर्चा हो रही है। उन्होंने 85 रन दिए लेकिन 5 विकेट लेकर प्रतिद्वंद्वी टीम को खासा झटका दिया। वहीं ईशांत ने 2 विकेट लिए। अश्विन, शमी और हार्दिक पांड्या एक—एक विकेट पाने में कामयाब रहे।

भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहली पारी में 161 रनों पर ही सीमित रह गया। बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिनकी बदौलत यह जीत मुमकिन हो पाई।

About The Author: Dakshin Bharat