मॉस्को/वार्ता । फ्रांस ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए पहली बार फाइनल खेल रहे क्रोएशिया को रविवार को 4-2 से पराजित कर 20 साल बाद 21 वें फीफा विश्र्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
फ्रांस ने 1998 में अपनी मेजबानी में पहली बार विश्र्व कप जीता था और उस कामयाबी के 20 साल बाद उसने एक बार फिर विश्र्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। इस हार के साथ क्रोएशिया का अपने पहले फाइनल में इतिहास बनाने का सपना टूट गया। क्रोएशिया को आत्मघाती गोल करने का नुकसान उठाना पड़ा।
फ्रांस का यह दूसरा खिताब है और इसके साथ ही वह दो बार विश्र्व खिताब जीतने वाले अर्जेंटीना और उरुग्वे की श्रेणी में आ गया है।