फखर जमां शतक से चूके, पाक ने की वापसी

फखर जमां शतक से चूके, पाक ने की वापसी

अबुधाबी/एएफपीसलामी बल्लेबाज फखर जमां अपने पदार्पण टेस्ट में केवल छह रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी अगुवाई में पाकिस्तान दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां नाथन लियोन से मिले झटकों से वापसी करने में सफल रहा। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चाय के विश्राम से ठीक पहले लेग स्पिनर मार्नस लाहबूशेन की गेंद पर पगबाधा आउट हुआ लेकिन वह पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर ५७ रन के स्कोर से चाय के विश्राम तक छह विकेट पर २०४ रन तक पहुंचाने में सफल रहे। चाय के विश्राम के समय कप्तान सरफराज अहमद ७८ रन पर खेल रहे थे। उन्होंने फखर के साथ छठे विकेट के लिए १४३ रन जो़डकर पाकिस्तान को लियोन के झटकों से उबारा था। फखर ने अपनी पारी में चौके और एक छक्का लगाया। पहले सत्र में आफ स्पिनर लियोन ने छह गेंद के अंदर चार विकेट लेकर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे पाकिस्तान की स्थिति नाजुक कर दी थी। लियोन ने अपने चौथे ओवर में अजहर अली (१५) को अपनी ही गेंद पर कैच किया और अगली गेंद पर हारिस सोहेल (शून्य) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया। अगले ओवर में लियोन ने असद शाफिक को शार्ट लेग पर कैच कराने के बाद बाबर आजम को बोल्ड किया। ये दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। लियोन ने ५८ रन देकर चार विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दिलाई थी। उन्होंने तीसरे ओवर में ही मोहम्मद हफीज (चार) को आउट किया जिनका कैच शार्ट लेग पर लाहबूशेन ने मशक्कत करने के बाद लिया।

About The Author: Dakshin Bharat