सेरेना की शारापोवा पर एकतरफा जीत, जोकोविच, फेडरर भी अगले दौर में

सेरेना की शारापोवा पर एकतरफा जीत, जोकोविच, फेडरर भी अगले दौर में

मारिया शारापोवा एवं सेरेना विलियम्स

न्यूयॉर्क/एएफपी। अपने 24वें ग्रैंडस्लैम की कवायद में लगी सेरेना विलियम्स ने सोमवार को यहां मारिया शारापोवा को करारी शिकस्त देकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की जबकि नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर भी आगे बढ़ने में सफल रहे।

सेरना ने शारापोवा को 6-1, 6-1 से हराया। छह बार की यूएस ओपन चैंपियन ने इस जीत के केवल 59 मिनट का समय लिया। यह शारापोवा पर उनकी लगातार 19वीं जीत है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक जो 22 मैच खेले गये हैं उनमें से 20 सेरेना ने जीते हैं।

सेरेना ने बाद में कहा, मैं जब भी उसके खिलाफ खेलती हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती हूं। जब आप उसके खिलाफ खेलते हो तो आपको एकाग्रता बनाए रखनी होती है। शारापोवा के खिलाफ पांच ऐस और 16 विनर लगाने वाली सेरेना का अगला मुकाबला विश्व में 121वें नंबर की कैटी मैकनैली से होगा।

पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी फेडरर ने भारत के सुमित नागल के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई। फ्रेंच ओपन चैंपियन एशलीग बार्टी और तीसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा भी संघर्षपूर्ण जीत दर्ज करके आगे बढ़ने में सफल रही।

पिछले पांच में से चार ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सर्बियाई स्टार जोकोविच ने स्पेन के 76वीं रैंकिंग के राबर्टो कारबालेस बेइना को 6-4, 6-1, 6-4 से पराजित किया। जोकोविच ने कहा, मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं और अब मेरी निगाह अगले मैच पर है।

About The Author: Dakshin Bharat