पोर्ट ऑफ स्पेन/भाषा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी 120 रन की पारी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड के अलावा सौरव गांगुली की वनडे में कुल रन संख्या को भी पीछे छोड़ा।
कोहली ने अपना 19वां रन पूरा करते ही पाकिस्तान के जावेद मियांदाद (1930 रन) के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। कोहली अब कैरेबियाई टीम के खिलाफ 35 मैचों की 34 पारियों में 2032 रन बना चुके हैं। किसी एक देश के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने का यह नया रिकॉर्ड है।
कोहली ने अपने साथी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। कोहली ने इसके बाद पिछली 11 पारियों का इंतजार खत्म करते हुए 112 गेंदों पर अपना 42वां सैकड़ा पूरा किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनका आठवां और कप्तान के रूप में छठा शतक है जो कि रिकॉर्ड है।
अपनी पारी के दौरान कोहली ने सौरव गांगुली (11,363) की रन संख्या पीछे छोड़ी। अब वह भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर (18,426) के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं। कोहली के नाम पर अब 238 मैचों में 11,406 रन दर्ज हैं और वह ओवरआल सूची में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली पारी जोहानिसबर्ग में 2009 चैम्पियंस ट्राफी में खेली थी जिसमें उन्होंने 79 रन बनाए थे। इस टीम के खिलाफ उन्होंने पहली शतकीय पारी 2011 मे विशाखापत्तनम में खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के प्रभुत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जुलाई 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच लगातार चार शतक लगाए थे।