मैनचेस्टर/दक्षिण भारत। क्रिकेट विश्व कप-2019 का मुकाबला इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहा है। हालांकि पारी के 47वें ओवर में बारिश ने में खलल डाल दिया। भारत ने 46.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए हैं।
रोहित और केएल राहुल की जोड़ी ने 136 रनों की शानदार साझेदारी की। वहीं केएल राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने हसन अली की गेंद पर चौका जड़ा और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
मैनचेस्टर के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। यहां बारिश रुक गई है और 15-20 मिनट के भीतर खेल दोबारा शुरू किया जा सकता है।