मुंबई/भाषा। भारतीय अभिनेत्री करीना कपूर खान मेलबर्न में पुरुष और महिला टी20 विश्व कप की ट्रॉफियों का अनावरण करेंगी।
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2020 का आयोजन आस्ट्रेलिया में अगले साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा। महिला टी20 विश्व कप भी 2020 में 21 फरवरी से आठ मार्च तक खेला जाएगा।
करीना ने बयान में कहा, इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहती हूं जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने देश के लिए खेल रही हैं। वे सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा, मेरे दिवंगत ससुर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलने वाले महानतम क्रिकेटरों में से एक थे और ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान की बात है।