चेन्नई/भाषा। भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के बाद अब उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह भी तमिल सिनेमा में पदार्पण करेंगे। टरबनेटर के नाम से मशहूर हरभजन मशहूर अभिनेता संतानम की फिल्म ‘डिकीलूना’ में काम करेंगे।
फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा, हरभजन सिंह का फिल्म में अहम किरदार है। इस बीच हरभजन ने भी तमिल में ट्वीट कर निर्माताओं को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु की धरती से थलइवर, थाला और थलपति निकले हैं।’ दरअसल, उनका इशारा सुपरस्टार रजनीकांत, अजीत और विजय की ओर था।