पहली बार इस शहर में होगी आईपीएल-2020 नीलामी, जानिए तारीख और सबकुछ

पहली बार इस शहर में होगी आईपीएल-2020 नीलामी, जानिए तारीख और सबकुछ

जीत का जश्न मनाते हुए क्रिकेट खिलाड़ी

नई दिल्ली/भाषा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पहली बार कोलकाता में 19 दिसंबर को होगी।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के सह-स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मेजबान शहर है। अब तक अधिकांश बार खिलाड़ियों की नीलामी बेंगलूरु में ही हुई है।

खिलाड़ियों की ‘ट्रेडिंग विंडो’ अभी खुली हुई है जो 14 नवंबर को बंद होगी। इस दौरान टीमें अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली करने के अलावा अपने खिलाड़ी को दूसरी टीम को बेच सकती हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार फ्रेंचाइजियों को नीलामी की जानकारी सोमवार को दी गई। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2019 नीलामी के लिए 82 करोड़ रुपए दिए गए थे जबकि 2020 सत्र के लिए यह राशि 85 करोड़ रुपए है।

फ्रेंचाइजी टीमों को 2020 की अपनी टीमें तैयार करने के लिए 85 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास तीन करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि के अलावा पिछले सत्र की बची राशि भी होगी।

दिल्ली कैपिटल के पास सबसे अधिक आठ करोड़ 20 लाख रुपए की राशि शेष बची है जबकि राजस्थान रायल्स के पास सात करोड़ 15 लाख रुपए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नीलामी में छह करोड़ पांच लाख रुपए के साथ उतरेगी।

अगले साल फ्रेंचाइजियों के भंग होने से पहले इस साल होने वाली नीलामी अंतिम होगी। इसके बाद 2021 की टीमों के लिए नई भव्य नीलामी होगी। लुभावनी टी20 लीग आईपीएल का आयोजन प्रत्येक साल अप्रैल और मई में किया जाता है।

आईपीएल 2020 के लिए फ्रेंचाइजियों के पास शेष बची राशि इस प्रकार है:

चेन्नई सुपरकिंग्स : तीन करोड़ 20 लाख रुपए

दिल्ली कैपिटल्स: सात करोड़ 70 लाख रुपए

किंग्स इलेवन पंजाब: तीन करोड़ 70 लाख रुपए

कोलकाता नाइट राइडर्स: छह करोड़ पांच लाख रुपए

मुंबई इंडियन्स: तीन करोड़ 55 लाख रुपए

राजस्थान रायल्स: सात करोड़ 15 लाख रुपए

रायल चैलेंजर्स बेंगलोर: एक करोड़ 80 लाख रुपए

सनराइजर्स हैदराबाद: पांच करोड़ 30 लाख रुपए

About The Author: Dakshin Bharat