विश्व कप 2019 सबसे अधिक देखा गया आईसीसी टूर्नामेंट बना

विश्व कप 2019 सबसे अधिक देखा गया आईसीसी टूर्नामेंट बना

दुबई/भाषा। पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का सबसे अधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया है जिसका सीधा प्रसारण वैश्विक स्तर पर कुल औसतन एक अरब 60 करोड़ लोगों ने देखा।

आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, डिजिटल मंच पर मैचों के सीधे प्रसारण के मामले में भारत शीर्ष पर रहा जिसमें हॉटस्टार ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में दौरान दो करोड़ 53 लाख दर्शकों के मैच लाइव देखने का रिकॉर्ड बनाया।

यह इतिहास का आईसीसी का सबसे विस्तार से उपलब्ध टूर्नामेंट भी रहा। आईसीसी के 25 प्रसारण साझेदारों ने 200 से अधिक क्षेत्रों में 20,000 से अधिक घंटों का सीधा प्रसारण, रिपीट और मुख्य अंश मुहैया कराए।

विज्ञप्ति के अनुसार, इस प्रतियोगिता के दर्शकों में 2015 के सत्र की तुलना में 38 प्रतिशत इजाफा हुआ है। बयान में कहा गया, वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच भारत बनाम पाकिस्तान रहा जिसे 27 करोड़ 30 लाख टीवी दर्शक मिले और पांच करोड़ अन्य ने डिजिटल मंच पर देखा।

About The Author: Dakshin Bharat