लंदन/भाषा। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण हमेशा एक ‘धोखेबाज’ के रूप में ही याद रखा जाएगा।
एशेज शृंखला में स्मिथ ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई।हार्मिसन ने ‘टाकस्पोर्ट’ रेडियो से कहा, मुझे नहीं लगता कि उसे माफ किया जा सकता है।
उन्होंने कहा, जब आप धोखेबाज के रूप में जाने जाते हैं तो वही आपकी पहचान बन जाती है। इन तीनों ने धोखेबाजी की, जो इनके सीवी में दर्ज हो गई।
उन्होंने कहा, अब कब्र तक यह इनके साथ रहेगा। स्मिथ चाहे जो भी करे, उसे दक्षिण अफ्रीका में हुई उस घटना के लिए ही याद रखा जाएगा।