‘टी20 में स्पिनरों की भूमिका अहम, शांतचित बने रहना जरूरी ’

‘टी20 में स्पिनरों की भूमिका अहम, शांतचित बने रहना जरूरी ’

राजकोट/भाषा। भारतीय आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का मानना है कि टी20 क्रिकेट में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है हालांकि इस छोटे प्रारूप में हर कोई उन्हें निशाना बनाना चाहता है। सुंदर ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की जीत के बाद यह बात कही। दोनों स्पिनरों युजवेंद्र चहल (28 रन देकर दो) और सुंदर (25 रन देकर दो) ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी और बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया।
सुंदर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में स्पिनरों की वास्तव में अहम भूमिका होती है क्योंकि वे गेंद की गति को नियंत्रित करते हैं। कई बार पिच से भी स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल सकती है। चहल ने 13वें ओवर में दो विकेट लिए जिससे भारत को बांग्लादेश को छह विकेट पर 153 रन पर रोकने में मदद मिली। भारत ने लक्ष्य आसानी से हासिल करके तीन मैचों की श्रृंखला बराबर करायी।
सुंदर ने कहा, यह सब छोटी छोटी चीजों को समझने से जुड़ा है जैसे बल्लेबाज किस क्षेत्र में आप पर शॉट मारने जा रहा है और इसी तरह की अन्य छोटी चीजें। निश्‍चित तौर पर चीजों को सरल बनाये रखना और शांतिचित बने रहना महत्वपूर्ण होता है। कुछ मैचों में आपकी गेंदों की धुनाई हो सकती है लेकिन खेल के इस प्रारूप में ऐसा होता है। सुंदर ने अपने सीनियर साथी चहल की तारीफ की और कहा कि हरियाणा का यह गेंदबाज किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वह टी20 मैचों में बीच के ओवरों में विकेट लेना जानता है।

About The Author: Dakshin Bharat