आस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन ने हैम्पशर के साथ करार किया

आस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन ने हैम्पशर के साथ करार किया

सिडनी/एजेन्सी। आस्ट्रेलिया के आफ स्पिनर नाथन लियोन ने अगले सत्र की काउंटी चैंपियनशिप के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में हैंपशर के साथ करार किया है। उन्होंने इसे शानदार मौका करार दिया। एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य रहे लियोन ने 2017 में वोरसेस्टरशर की ओर से कुछ मैच खेले थे लेकिन वह 10 टीमों की डिवीजन वन में वह पहली बार हिस्सा लेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में 363 विकेट चटकाने वाले लियोन ने कहा, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ लंबा और सफल रिश्ता रखने वाली प्रमुख काउंटी टीम के साथ जुड़ना शानदार मौका है। मुझे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद है और इसमें संदेह नहीं कि मैं 2020 की गर्मियां हैंपशर के खिलाड़ियों, कोचों, सदस्यों और समर्थकों के साथ बिताने का लुत्फ उठाऊंगा।

About The Author: Dakshin Bharat