स्मिथ की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

स्मिथ की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया

कैनबरा/वार्ता। पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ की नाबाद 80 रन की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पास जीतने का अच्छा मौका था। दूसरे मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के 50 और इफ्तिखार अहमद के 34 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से बने नाबाद 62 रन की बदौलत छह विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। स्मिथ ने मात्र 51 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 80 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

About The Author: Dakshin Bharat