बर्लिन/एजेन्सी। जर्मनी की चैंपियन बायर्न म्यूनिख की एंट्रैच फ्रेंकफर्ट के खिलाफ 1-5 से हार के एक दिन बाद क्लब ने कोच निको कोवाच को बर्खास्त कर दिया। बुंदेसलीगा में एक दशक में बायर्न म्यूनिख की यह सबसे बड़ी हार है। क्लब ने बयान में कहा, एफसी बायर्न म्यूनिख ने कोच निको कोवाच को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है। बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष उली होएनेस, चेयरमैन कार्ल हेंज रुमेनिगे, खेल निदेशक हसन सालिहामिदजिक और कोवाच के बीच बातचीत के बाद आपसी सहमति से यह फैसला किया गया। रुमेनिगे ने बयान में कहा, हाल के हफ्तों में हमारी टीम के प्रदर्शन और नतीजों से दिखता है कि हमें कार्रवाई करने की जरूरत है।
बायर्न म्यूनिख ने कोच निको कोवाच को बर्खास्त किया
बायर्न म्यूनिख ने कोच निको कोवाच को बर्खास्त किया