हैमिल्टन ने छठा विश्‍व खिताब जीता

हैमिल्टन ने छठा विश्‍व खिताब जीता

आस्टिन/एजेन्सी। लुईस हैमिल्टन ने रविवार को यहां अमेरिकी ग्रां प्री में मर्सीडीज टीम के अपने साथी वालटेरी बोटास के पीछे दूसरे स्थान पर रहते हुए छठी बार फार्मूला वन विश्‍व खिताब जीत लिया।
ब्रिटेन के 34 साल के लुईस हैमिल्टन ने ग्रिड पर पांचवें जबकि फिनलैंड के बोटास ने पहले स्थान से शुरुआत की थी। लुईस हैमिल्टन ने दो बार रेस में बढ़त बनाई लेकिन जब सिर्फ तीन लैप बचे थे तब बोटास ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।
लुईस हैमिल्टन टीम के अपने साथी ड्राइवर को इसके बाद पीछे नहीं छोड़ पाए लेकिन उन्होंने रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन को आगे नहीं निकलने दिया। हैमिल्टन ने 150वीं बार पोडियम पर जगह बनाई जबकि लगातार 31वीं बार अंक हासिल करने में सफल रहे।
हैमिल्टन का यह छठा विश्‍व खिताब है और वह माइकल शुमाकर के रिकार्ड सात खिताब से सिर्फ एक खिताब पीछे हैं। उन्होंने इससे पहले 2008, 2014, 2015, 2017 और 2018 में खिताब जीता था।

About The Author: Dakshin Bharat