स्विस आइस हॉकी स्टार रोजर चापोत का कोरोना संक्रमण के कारण निधन

स्विस आइस हॉकी स्टार रोजर चापोत का कोरोना संक्रमण के कारण निधन

ज्यूरिख/एपी। स्विट्जरलैंड की तरफ से 100 से अधिक मैच खेलने वाले पूर्व आइस हॉकी खिलाड़ी रोजर चापोत का कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे।

अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी महासंघ (आईआईएचएफ) ने कहा कि चापोत का दो सप्ताह पहले अस्पताल में इलाज किया गया था। उसके बाद वे घर लौट आए थे लेकिन एक अप्रैल को उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें आपात चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया था।

आईआईएचएफ ने कहा, ‘चापोत स्विट्जरलैंड के फ्रेंच भाषी क्षेत्र के रहने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी थी और उन्हें साठ के दशक में मध्यपंक्ति के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता था।’

About The Author: Dakshin Bharat