श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने जीत के साथ एक दशक बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की

श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने जीत के साथ एक दशक बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की

पाकिस्तान ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को हराकर शृंखला जीती।

कराची/एएफपी। पाकिस्तान ने दस साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में वापसी का जश्न मनाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका को 263 रन से हराकर शृंखला 1-0 से जीत ली।

पाकिस्तान को पांचवें और आखिरी दिन श्रीलंका के आखिरी तीन विकेट लेकर मैच जीतने के लिए 14 मिनट और 16 गेंद लगीं। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 212 रन पर आउट हो गई।

पाकिस्तान ने रविवार को श्रीलंका के सामने जीत के लिए 476 रन का लक्ष्य रखा था। सुबह उसने सात विकेट पर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया। नसीम शाह ने पांच विकेट लिए जो 16 बरस 307 दिन की उम्र में यह कारनाम करने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बने।

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर नसीम उल गनी के टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जॉर्जटाउन में 16 वर्ष 303 दिन की उम्र में यह कमाल किया था।

नसीम उस समय सिर्फ छह वर्ष के थे जब लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद हो गया था। पाकिस्तान ने अपने सारे घरेलू मैच यूएई में खेले। रावलपिंडी में वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रा रहा था ।

About The Author: Dakshin Bharat