मुंबई/दक्षिण भारत। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव आया है। इसके बाद वे घर में ही पृथकवास में हैं। यह जानकारी सामने आने के बाद देश-दुनिया में उनके प्रशंसक प्रार्थना कर रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस को शिकस्त देकर जल्दी स्वस्थ हो जाएं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सचिन ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद वे पृथकवास में हैं। साथ ही सभी जरूरी सावधानियों पर अमल कर रहे हैं।
बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिग्गज अभिनेता परेश रावल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। वहीं अभिनेता मिलिंद सोमन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद वे पृथकवास में हैं।