त्रिवेंद्रम/दक्षिण भारत। भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के तहत महारत्न पीएसयू पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पावरग्रिड) ने 24 जून से 26 जून तक जिमी जॉर्ज इंडोर स्टेडियम में इंटर रीजन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आगाज किया।
पावरग्रिड के निदेशक (कार्मिक) वीके सिंह ने यहां तीन दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनूप कुमार, मिथिलेश कुमार सीजीएम (एचआर); ग्रेस मैथ्यू, सीनियर जीएम, स्टेशन आई/सी त्रिवेंद्रम एसएस दक्षिणी क्षेत्र-द्वितीय भी मौजूद थे। टूर्नामेंट की मेजबानी पावरग्रिड के दक्षिणी क्षेत्र-द्वितीय द्वारा की गई।
टूर्नामेंट में कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों से ग्यारह टीमें जिनमें शामिल हैं, जिनमें दक्षिणी क्षेत्र-द्वितीय, दक्षिणी क्षेत्र- प्रथम, पश्चिमी क्षेत्र-प्रथम, पश्चिमी क्षेत्र-द्वितीय, उत्तरी क्षेत्र-प्रथम, उत्तरी क्षेत्र-द्वितीय, उत्तरी क्षेत्र-तृतीय, पूर्वी क्षेत्र-प्रथम, पूर्वी क्षेत्र-द्वितीय तथा उत्तर पूर्वी क्षेत्र और कॉर्पोरेट केंद्र ने भाग लिया। प्रत्येक क्षेत्र में क्रमशः 10 प्रतिभागी - छह पुरुष और चार महिलाएं हैं।
प्रतिभागी टूर्नामेंट व्यक्तिगत (पुरुष और महिला), युगल (पुरुष और महिला) और टीम इवेंट (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा की।
उल्लेखनीय है कि पावरग्रिड में 172,104 सीकेएम ट्रांसमिशन लाइन, 264 सब-स्टेशन और 464,292 एमवीए से अधिक ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता है।