भाजपा का आरोप: दिल्ली सरकार के खजाने में 1,800 करोड़ से ज्यादा की चपत लगाई गई

भाजपा)के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर जोरदार हमला किया। 

पूनावाला ने कहा कि दिल्ली सरकार के खजाने में अट्ठारह सौ करोड़ से ज्यादा की चपत लगाई गई, घोटाला किया गया और साइड बाय साइड उसी समय पर मोटा मुनाफा शराब घोटालेबाजों को दिया गया।

पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों का कन्फेशन भी सामने आया है कि यही शराब नीति का भ्रष्टाचार का पैसा हवाला के माध्यम से गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। 

पूनावाला ने कहा कि गरीबों का पैसा लूट शराब माफियाओं को दिया और कमीशन पंजाब, गुजरात चुनाव में दिया।

About The Author: Dakshin Bharat