नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसके अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोढ़िया से ही टिकट दिया गया है, जो उनका निर्वाचन क्षेत्र है। हालांकि कई विधायकों का टिकट काट दिया है।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए और पाटीदार आंदोलन का चर्चित चेहरा रहे हार्दिक पटेल को विरमगाम से उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर से मैदान में उतारा है।
बता दें कि यह सूची केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जारी की, जिन्होंने बताया कि पार्टी ने 38 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। उनके दावे के मुताबिक, ज्यादातर सीटों पर मौजूदा विधायकों की सहमति से ही अन्य उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में दो चरणों में चुनाव होने हैं। इनमें एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 84 उम्मीदवारों के नाम आ गए हैं। वहीं, 5 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए 93 सीटों में से 76 पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है।
सूची जारी करने के लिए भाजपा के गुजरात प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मनसुख मांडविया ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
गुजरात में भाजपा 1995 से विधानसभा चुनाव में जीत कायम रखे हुए है। इस बार उसका मुकाबला कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी है।