'सेक्युलर' राजनीति के 'सबसे पुराने' या 'सबसे नए' प्रवर्तकों की फितरत नहीं बदली: भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित किया


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय पर जो लोग यह कहते थे कि हिंदू आतंकवादी है, हिंदू तालिबानी है और हिंदू बोकोहराम है। ये कारनामे भारत की राजनीति के सबसे पुरानी पार्टी के हैं।

त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों के कान में कौनसा मंत्र फूंक रहे हैं कि वोट जोड़ने के लिए हिंदू भावनाओं और अस्मिता पर चोट करना हो तो पीछे मत रहना। 

त्रिवेदी ने कहा कि फितरत केवल यह है कि सेक्युलरिज्म का अर्थ हिंदू धर्म के प्रति घृणा और अपमान के भाव की अभिव्यक्ति करना।

त्रिवेदी ने कहा कि कितना दुख का विषय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में यह कितना विष भरा हुआ है। ये सेक्युलर राजनीति के जो प्रवर्तक हैं, चाहे वो सबसे पुराने हों या सबसे नए हों, उनकी फितरत नहीं बदली है।

About The Author: Dakshin Bharat