बेंगलूरु में 'ठक-ठक' गैंग के बदमाशों ने झूठी दुर्घटना के नाम पर कार चालक से 15,000 रु. लूटे

वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड, पुलिस ने किया खुलासा


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में ठक-ठक गैंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद बड़ी संख्या में यूजर्स ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

हालांकि यह वीडियो खुद पुलिस ने पोस्ट किया है, जिसके संबंध में उसने कार्रवाई भी की है। बताया गया कि उक्त गैंग के दो बदमाशों ने किआ कैरेंस के ड्राइवर से 15,000 रुपए लूटने की कोशिश की थी।

जानकारी के अनुसार, घटना पिछले महीने सिद्धपुरा की है। डीसीपी दक्षिण पी कृष्णकांत ने इसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग ट्विटर पर पोस्ट की है। इसमें दो बाइक सवार ट्रैफिक के बीच किआ कैरेंस के ड्राइवर को लूटने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। बाइक सवारों ने कार चालक से झूठी दुर्घटना के नाम पर 15,000 रुपए ऐंठ लिए। 

जानबूझकर टक्कर 

रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि बाइक चालक अपने वाहन को जानबूझकर दायीं ओर मोड़ता है, ताकि उसे कार से टकरा सके। इसके बाद दोनों लोग हंगामा करते हैं।

यह सब देखकर कार चालक आगे रुक जाता है। फिर दोनों पक्षों में 15,000 रुपए पर 'समझौता' हो जाता है। इस तरह बाइक सवारों ने एक निर्दोष कार चालक से उस अपराध के लिए मोटी रकम हड़प ली, ​जो उसने किया ही नहीं था।

बरामद की रकम

पुलिस ने लुटेरों का पता लगाकर पूरी रकम बरामद कर ली है। साथ ही जिस बाइक का इस्तेमाल किया, उसे भी कब्जे में ले लिया है।


धमकी से वसूली

बता दें कि कुछ लोग धीमे ट्रैफिक में भी वाहन चालकों को लूटने की कोशिश करते हैं। वे दुर्घटना का बहाना बनाकर आरोप लगाते हैं कि गाड़ी उनके पैर के ऊपर से निकल गई। इसके बाद वे पुलिस और मुकदमे की धमकी देकर वसूली करते हैं। 

दुर्घटना का नाटक 

इसी साल दिल्ली में कार सवार एक कारोबारी को 'दुर्घटना' के नाम पर लूट लिया गया था। कार से आगे चल रहे स्कूटर सवार युवक ने दुर्घटना का नाटक किया। फिर उसके साथी बदमाश हथियार दिखाकर कार में रखा कीमती सामान ले उड़े। 

अपराधियों के हौसले बुलंद

कई बार गैंग के सदस्य राहगीर के तौर पर सामने आते हैं और वाहन चालक पर आरोप मंढ़ते हैं कि उसने टक्कर मारी है। इसके अलावा रास्ते में नोट फेंककर चालक को ललचाया जाता है। जब वह वाहन रोककर बाहर आता है और नोट उठाने में व्यस्त होता है तो गैंग के सदस्य लूटमार कर फरार हो जाते हैं। इन अपराधियों के हौसले सख्त कार्रवाई के अभाव में बढ़ते जा रहे हैं। 

About The Author: Dakshin Bharat