नेशनल हेराल्ड पीएमएलए मामला: डीके शिवकुमार फिर ईडी के सामने पेश हुए

यह दूसरी बार है, जब संघीय एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत मामले में उनका बयान दर्ज कर रही है


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को फिर से दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए।

यह दूसरी बार है, जब संघीय एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत मामले में उनका बयान दर्ज कर रही है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने जांच के संबंध में एजेंसी द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए हैं और सम्मन को स्थगित करने की मांग के बावजूद उन्हें फिर से पेश होना पड़ा।

पिछले महीने ईडी ने उनसे इस मामले में आखिरी बार पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्होंने मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित एजेंसी के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उनसे 'यंग इंडियन', जो नेशनल हेराल्ड की मालिक है, उनके परिवार के सदस्य और उनसे जुड़ी संस्थाओं के बारे में 'बहुत सारे सवाल' पूछे गए थे।

नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में पिछले कुछ महीनों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और पवन बंसल जैसे अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से ईडी ने पूछताछ की है।
 

About The Author: Dakshin Bharat