चेन्नई/दक्षिण भारत। नवीन गुलाटी ने सवारी डिब्बा कारखाना (आईसीएफ) के महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वे भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेवाओं के 1986 बैच के अधिकारी हैं।
गुलाटी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से बीटेक (इलेक्ट्रिकल) में स्वर्ण पदक विजेता हैं।
वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के विश्व स्तरीय सुविधा के रूप में पुनर्विकास की परियोजना से निकटता से जुड़े थे। क्रिस (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र) में अपनी पोस्टिंग के दौरान, उन्होंने वहां डेटा सेंटर की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे भारतीय रेलवे के डेटा बेस सिस्टम की रीढ़ माना जाता है। उन्होंने भारतीय रेलवे के लिए कई आईटी अनुप्रयोगों के निर्माण में योगदान दिया है।
उल्लेखनीय है कि उन्हें रेलवे कोचों के डिजाइन और उत्पादन का व्यापक अनुभव है। आईसीएफ में कार्यभार संभालने से पहले, वे उत्तर रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक थे और उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, चेन्नई सहित रेलवे में विभिन्न पदों पर काम किया है। उन्होंने एके अग्रवाल का स्थान लिया है, जिन्हें रेल पहिया कारखाना, बेंगलूरु में महाप्रबंधक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।