बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एफजीएमओ बेंगलूरु ने 11 नवंबर को आईटीसी गार्डेनिया में अपना 104वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्घाटन एफजीएम आलोक कुमार ने किया।
कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख सुनील कुमार यादव; उप अंचल प्रमुख नंजुंदप्पा; क्षेत्रीय प्रमुख वेद प्रकाश अरोड़ा (बेंगलूरु दक्षिण); क्षेत्रीय प्रमुख मनोहर (बेंगलूरु पूर्व); क्षेत्रीय प्रमुख ज्योति कृष्णन (बेंगलूरु पूर्व) और 100 स्टाफ सदस्यों के साथ शीर्ष 150 से अधिक मूल्यवान ग्राहक उपस्थित थे।
बैंक ने नई 10 अतिरिक्त नवीन विशेषताओं के साथ नया मोबाइल ऐप व्योम लॉन्च किया है। एफजीएमओ बेंगलूरु ने प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन मनीष त्यागी को आमंत्रित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया है।
इस के दौरान केंद्रीय कार्यालय कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया, जिसमें डिजिटल रूप से खाता खोलने जैसे कई नवीन डिजिटल उत्पादों/प्रक्रियाओं को लॉन्च किया गया।