बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु के राजेंद्र सिंहजी आर्मी ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट (आरएसएओआई) क्रिकेट मैदान में शनिवार को पहली बार सेना इलेवन और मीडिया इलेवन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। सेना की टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस काहलों ने किया। वहीं, मीडिया टीम का नेतृत्व यासिर मुश्ताक ने किया।
सेना की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 5 विकेट के नुकसान पर कुल 107 रन बनाए। मीडिया टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मीडिया टीम के सागे राज और मुथप्पा लमानी रहे। मीडिया टीम के सुधाकर को इस मैच का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल वी पुरोहित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।
जनरल ऑफिसर कमांडिंग, कर्नाटक और केरल सब एरिया मेजर जनरल रवि मुरुगन ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर ब्रिगेडियर एमआरके पणिकर और कर्नल मारियो डी मोंटी (सेवानिवृत्त) सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा पत्रकार मौजूद थे।