टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के ये फीचर्स बनाते हैं इसे दमदार गाड़ी

इनोवा हाईक्रॉस में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें हैं

वाहन को पूरी तरह से टोयोटा सेफ्टी सेंस के साथ डिजाइन किया गया है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टोयोटा ने भारत में इनोवा हाईक्रॉस पेश कर दी है। अब यह अगले साल जनवरी में बिक्री के लिए तैयार है। यह इनोवा की लेटेस्ट जनरेशन है। कंपनी इस गाड़ी को इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचना जारी रखेगी। इसमें ऐसी कई खूबियां हैं, जो क्रिस्टा में नहीं हैं।

इनोवा हाईक्रॉस में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें इसे खास बनाती हैं। इसमें कैप्टेन सीट्स भी हैं, जो दूसरी पंक्ति में ओटोमन के रूप में मिलती है। यह मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उच्च वेरिएंट पर उपलब्ध है। इन सीटों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से झुका और समायोजित किया जा सकता है। ये अधिक आरामदेह हैं।

इनोवा हाईक्रॉस का व्हीलबेस 2,850 एमएम का सबसे लंबा है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और मूड लाइटिंग भी है। इसमें पावर बैकडोर और टिल्ट-डाउन सीटें हैं, जो 991एल तक जगह खाली करती हैं।

इनोवा हाईक्रॉस में 5वीं जनरेशन के एचईवी सिस्टम के साथ टिंगा 2.0एल है। यह 9.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रेंज हासिल कर लेती है। हाइब्रिड वाहन की ईंधन दक्षता 21.1केएमपीएल है। यह फुल टैंक पर 1097 किमी की रेंज प्रदान करता है।

वाहन को पूरी तरह से टोयोटा सेफ्टी सेंस के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें छह एसआरएस एयरबैग हैं। अतिरिक्त विशेषताएं डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्ट, ऑटो हाई बीम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड ईवी और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर हैं।

हाईक्रॉस टोयोटा सेफ्टी सेंस 3.0 (टीएसएस) सिस्टम की सुविधा देने वाला भारत का पहला प्रॉडक्ट होगा। यह टोयोटा का एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (एडीएएस) है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, प्री-कोलिशन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो क्रैश रिस्क को कम करने में मदद करते हैं।

इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रांग-हाइब्रिड वैरिएंट में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो बाईं ओर एक एनालॉग पावर मीटर और दाईं ओर एनालॉग फ्यूल और टेम्परेचर गेज से घिरा है।

अर्बन क्रूजर हैडर को 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, लेकिन इसके साथ डिजिटल पावर मीटर और फ्यूल और टेम्परेचर गेज भी होते हैं।

इनोवा हाईक्रॉस पारंपरिक एमपीवी डिज़ाइन के बजाय एसयूवी डिज़ाइन के साथ आती है, जो इसे बोल्डनेस और ग्लैमर का रंग देगी। आंतरिक सज्जा में शानदार क्षैतिज कॉकपिट क्षेत्र है, जो काफी बड़ा है। पूरे केबिन में सॉफ्ट टच मटेरियल शामिल किया गया है। इंटीरियर को डार्क-चेस्टनट शेड्स से कवर किया गया है।

टोयोटा के इस हाईब्रिड मॉडल को ग्राहक टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  50,000 रुपए का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर खरीद सकते हैं। यह सात रंगों और पांच वेरिएंट्स में है, जो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) हैं। नई इनोवा हाईक्रॉस की कीमत लगभग 22-28 लाख रुपए होने की उम्मीद है।

About The Author: News Desk