रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद ने समय से पहले सेवानिवृत्त होने का फैसला किया है। वे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते हैं।
यह कदम जनरल सैयद आसिम मुनीर को सेनाध्यक्ष के रूप में और जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद उठाया गया है।
लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास ने भी सेवा से समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने का फैसला किया है। लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास पाकिस्तानी सेना में दो सर्वोच्च पदों के लिए छह दावेदारों में शामिल थे।
लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद, जो वर्तमान में बहावलपुर कोर कमांडर के रूप में सेवारत हैं, 30 अप्रैल, 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। जबकि लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास इस समय चीफ ऑफ जनरल स्टाफ (सीजीएस) के रूप में कार्यरत हैं और 27 अप्रैल, 2023 को उनकी सेवानिवृत्ति होने वाली थी।