बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक 'द बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2022' का विजेता रहा है। उसने बताया कि 29 नवंबर से एक दिसंबर तक लंदन में वैश्विक बैंकिंग शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें उसे भारत सेगमेंट में यह सम्मान मिला है।
दिसंबर की पहली तारीख को बैंक के एमडी और सीईओ एलवी प्रभाकर ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
विजेताओं को पिछले 12 महीनों में उनके संबंधित भौगोलिक क्षेत्रों में रिटर्न, रणनीति, नवाचार, प्रौद्योगिकी और उत्पाद तथा सेवाओं को वितरित करने की उनकी क्षमता के आधार पर चुना गया है।
'बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर' अवॉर्ड बैंकिंग क्षेत्र के लिए ऑस्कर पुरस्कार की तरह ही माना जाता है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के जरिए केनरा बैंक को 2022 के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ बैंक घोषित किया गया है।
बैंकर्स मैग्जीन दुनियाभर में 180 से ज्यादा देशों के लिए विश्व की प्रमुख बैंकिंग और वित्त संसाधन है। बैंकर्स मैग्जीन का संबंध फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) समूह से है, जो ब्रिटेन का वैश्विक वित्तीय दैनिक समाचार पत्र है। इसकी स्थापना 1888 में हुई थी।
इस मौके पर केनरा बैंक ने अपने सभी ग्राहकों, निवेशकों, कर्मचारियों और सभी हितधारकों का आभार जताया है।