चेन्नई/दक्षिण भारत। मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने आदेश दिया है कि तमिलनाडु के मंदिरों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यह मंदिरों की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।
बेंच ने एचआर एवं सीई विभाग को आदेश जारी किया है। इसके अलावा, न्यायालय ने सुझाव दिया कि मंदिरों में ड्रेस कोड भी लागू किया जा सकता है।
तिरुचेंदूर मंदिर के अधिकारियों ने प्रस्तुत किया कि फ्लेक्स बैनर के माध्यम से भक्तों को पारंपरिक कपड़ों में आने की सूचना दी गई थी।