कर्नाटक में भाजपा की ‘जनसंकल्प यात्रा’ को मिल रहा है व्यापक समर्थन: बोम्मई

भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले जनसमर्थन जुटाने के लिए रायचूर से ‘जनसंकल्प यात्रा’ निकाली थी

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं'

हुब्बली/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि भाजपा की ‘जनसंकल्प यात्रा’ को लोगों से ‘अप्रत्याशित’ समर्थन मिल रहा है।

बता दें कि भाजपा ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले जनसमर्थन जुटाने के लिए अक्टूबर में रायचूर से ‘जनसंकल्प यात्रा’ निकाली थी।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘(विधानसभा) चुनाव से पहले, हम अपनी सरकार के कामकाज को लेकर लोगों के सामने जा रहे हैं।’ उन्होंने संकेत दिया कि दिसंबर में राज्य के अन्य हिस्सों में यह यात्रा तेज होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। हम उनके अंदर विश्वास पैदा कर रहे हैं। जन संकल्प यात्रा को अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है।’


भाजपा के अनुसार, बोम्मई और वरिष्ठ नेता बीएस येडियुरप्पा के नेतृत्व में एक टीम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील के नेतृत्व में दूसरी टीम ने 25 दिसंबर से पहले 52 विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा को ले जाने की योजना बनाई है।

कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

About The Author: News Desk